इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
इन वनों को Tropical rain Forest भी कहते है । इन वनों को खुसक जलवायु (Hot Climate) चाहिए होती है और प्रचुर मात्रा में वर्षा इसलिए यह ऐसे जगहों पे पाए जाते है यहाँ पूरे साल वर्षा आती रहती है , यहाँ पे पाए जाने पेड़ लम्बे होते है और पूरे साल हरे रहते है क्युकी यहाँ के पेड़ अपने पत्ते को झारते नहीं है । साथ ही इन वनों की छत (canopies) बहुत ही घनी (thick)होती है की अंदर जाना ही बहुत कठिन हो जाता है , यहाँ जमीन पे पानी का हमेशा जमावारा रहता है ।ब्राज़ील में इन वनों को selves कहते है मतलब की "पृथ्वी के फेफरे" ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = दर्द लकड़ी (Hardwood) , आबनूस (Ebony) , Mahogany , Rosewood
यहाँ पाए जाने वाले जगली जानवर = वानर (Apes) , Snakes , बंदर (Monkeys), Lizards छिपकली (Lizards), हाथी (Elephants), अजगर (Python) ।
2.उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (Tropial Decidous Forest )=यह वन Northern Australia , Central America , और भारत में भी पाए जाते है ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
इन वनों को monsoon Forest कहते है , इन वनों के पेड़ो के पत्ते अक्सर पूरे साल झड़ते रहते है और यहाँ काफी कीमती लकड़ी मिलती है इसलिए अर्थव्यवथा के लिए जरुरी के काफी फायदेमंद भी है ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = Hardwood दर्द लकड़ी , Teak , Neem , Sal , Shisham
यहाँ जगली जानवर पाए जाते है = लंगूर (Langoor) , शेर (Lion) ,बाघ (Tiger) , हाथी (Elephant) ।
3.शीतोषण सदाबहार वन (Temperate Evergreen Forest )= इस तरह के वन South-East USA , South China , Eastern Africa , South-East Australia , Uraguay , South-East Brazil और Southern Japan में पाए जाते है ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
इन् वनों में Hardwood और Softwood दोनों पाए जाए है , साथ ही लकड़ी भी बहुत कीमती होती है यह वन भी बहुत घने होते है ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = बलूत (Oak) , देवदार (Pine) , Wattle , सफेदा (Eucalyptus)
यहाँ के जगली जानवर = Sheep , Cattle , Pig
4.समशीतोषण पर्णपाती वन (Temperate Decidous Forest) = New Zealand , Japan , North-East China, North-East USA , Southern Chile aur Europe
सर्दियों में पत्ते झड़ते है ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
पेड़ो के पत्ते चोडे और धड काफी मोटा होता है , इन वनों को Moderate temperature चाहिए होता है और ज्यादा मात्रा में वर्षा भी ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = Beech , Oak , Ash , Fir , Maple , Cedar , Poplar
यहाँ पे पाए जाने वाले जगली जानवर = हिरण (Deer) , ऊदबिलाव (Beaver ) , Wolves , Foxes और Squirrels ,
5.शंकुधारी वन (Coniferous Forest)= यह खास किस्म के वन उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) वाले हिस्से पे अधित मात्रा में मिलते है तथा यह वन उत्तरी गोलार्ध पे 50 से 70 डिग्री N Lattitude पे ही पाए जाते है जैसे Southern Canada , Russia , Norway , और Sweden ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
इन वनों को Taiga भी कहते है जिसका मतलब रूस की भाषा में "शुद्ध" होता है , पेड़ ज्यादातर सीधे और लम्बे होते है और इन पेड़ो के पत्ते सुई जैसे नुकीले होते है इन पेड़ो की लकड़ी से कागज और furniture बनता है ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = Pine, Fir , Larch , Cedar , Spruce
यह पे पाए जाने वाले जगली जानवर = Mink , ऊदबिलाव (Beaver ) , Wolves , Silver Foxes , Reindeer , Polar Bear , Musk और caribou होते है ।
6. अभ्यांतारिक वन /भूमध्यसगरिए वन Mediterranean Forest = यह वन South-West USA , South-West Africa , South-West Australia , Italy, Spain , South France , Portugal , और Greece में पाए जाते है ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
इन वनों को orchards of World कहते है , इन वनों के पेड़ो के पत्ते काफी चौड़े (Broad leaves) होते है और इस तरह के वन ज्यादातर गीले (Wet Winter And Dry Summer) वातावरण में होते है , यहाँ के पेड़ो के पत्ते wax coated होते है और छाल (thick bark) काफ़ि मोटी होती है ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = यह वन citrus fruits के लिए मशहूर है जैसे अंगूर , संतरे , जैतून अंजीर , pines , Ceder ,
और यहाँ के जगली जानवर = यहाँ Golden Eagle , Wild Goat , Spiny Mouse होते है ।
7. मैन्ग्रोव वन Mangroove Forest= यह वन उष्णकटिबंधीय (Tropical) और उपोषणकटिबंधीय (Tropical) जगहों के आस-पास पाए जाते है और यह छोटे छोटे पेड़ो (Shrubs) के रूप में होते है । यह वन 25°N और 25°S के दरमियान इलाको में पाए जाते है जैसे Indonesia , Bangladesh, India , cuba , Panama , Australia इतिअदि ।
इस तरह के वनों के वैशिष्ट्य (Features)
यह वन अक्सर समुद्र के पास ही मिलते है और इनको फलने-फूलने के लिए नमकीन पानी चाहिए होता है , इन वनों के पेड़ो के पत्ते काफी विकसित होते है और यह नमक को बहार छिद्रों द्वारा निकल सकते है यह वन सुनामी जैसी त्रासदी से आस-पास के इलाको को बचाती है और उनके प्रभाव को बहुत हद तक झेल लेती है ।
यहाँ पेड़ पाए जाते है = इन वनों में Mangroove प्रजाति के पेड़ ही ज्यादा मात्रा में पाए जाते है जैसे Avicennia , Rhizophoria , और Bruguiera और भारत में इन पेड़ो के एक खास प्रजाति पाई जाती है जिसकी लकड़ी लाल होती है और इन पेड़ो को सुंदरी कहते है
यहाँ पाए जाने वाले जानवर = Hermit Crab, Tiger , Crocodile , Raccoon , Red-Turtle hawk , Lizards , और कुछ पंछी भी जैसे Frigatebirds
1 टिप्पणियाँ
888sport casino bonus codes and free spins - BBSJeon
जवाब देंहटाएंRegister and receive 우리카지노계열사 888sport 제왕 카지노 bonus codes to start playing at 888sport casinos. Claim bet365 우회 your 888sport bonuses now with no 가상화폐란 deposit 슬롯 and deposit
कोई सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट करे