Rock ke baare me |
Rock क्या होते है ?
आज हम यह समझेगे की Rock क्या होते है, Rock को हम हिंदी में चट्टान कहते है, क्युकी यह सबसे कठोर वस्तु है , इसी से हमारी पृथ्वी का अधिकतम उपरी भाग विकसित हुआ है और साथ ही सभी Physical Features जैसे की पर्वत, घाटिया आदि भी बन पाए है सही मायने में कहे तो पृथ्वी का लघभग 90 % से ज्यादा हिस्सा चट्टानों से ही तो बना है ,यह चट्टानें हमारे रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में हर जगह काम आते है और काफी तरह से लाभकारी भी है यह चट्टानें हमारे भवन-निर्माण में , फर्श में, गहनों में, कई तरह की दवाइयों बनाने के काम आती है ज्यादातर चट्टानें कुदरती तरीके से लगातार बनती और टूटती रहती है और यह क्रम लगातार चलता रहता है
चट्टानें अलग-अलग खनिजो (Mineral) का एक निच्छित अनुपात (Ratio)का मिश्रित वस्तु रूप होता है मतलब की चट्टानें (Mineral) खनिजो से मिलके बनी होती है ,और खनिज भी दो या तीन तत्वों (element) से मिलके बनते है इसके फलस्वरूप हम इन्ही चट्टानों से बहुत से धातु भी निकालते है
चट्टानों का निर्माण कैसे हुआ
पृथ्वी पर लाखो वर्ष पूर्व स्थिति कुछ और ही थी उस समय तापमान बहुत ज्यादा था और हर समय ज्वालामुखी फटते रहते थे जिसकी वजह से पृथ्वी के भीतर पिघला हुआ खनिज, धातु, धूल और मिट्टी के कण इत्यादि लावा के रूप में बाहर आ जाते थे और फिर धीरे-धीरे ठोस होकर पर्वत, चट्टाने बन गई, यही है शैल, यानी की हर कोई ठोस अवस्था में पाए जाने वाले खनिज मिश्रित पदार्थ चट्टाने या शैल कहलाते हैं इसके मुख्य तीन प्रकार होते हैं। चट्टानें दुनिया की हर एक जगह में स्थित है मरुस्थल से लेकर समुद्र के तल तक जैसे की लघभग 99 प्रतिशत समुद्र का तल (Basalt) चट्टान से बना है, कुछ चट्टानें बहुत मुलायम होती है जैसे की (Clay) चिकनी मिटटी, (Salt Rock) नमक चट्टान ,(chalk)चूना चट्टान और कुछ बहुत ही कठोर होती है जैसे की (Marble)संगेमरमर, (Granite) इतिअदि ।
Rock के मुख्य तीन प्रकार है
1. Igneous Rock (आग्नेय चट्टान) = यहाँ "ignis" का मतलब ही होता है "आग" यानि जो चट्टान आग से बनी हो ,इन चट्टानों के बनने में अग्नि का काफी योगदान है, पृथ्वी के Core में बहुत अधिक तापमान की वजह से हर वस्तु पीगल के तरल बन गयी होती है ,और वहा पे मौजूद गैसों के दबाब की वजह से यह तरल पदार्थ ऊपर की और उठता है तथा बहार आने की कोशिश करते रहता है ,यही फिर Magma के रूप में ज्वालामुखी से होता हुआ बहार पृथ्वी की सतेह पे Lava के रूप में आ गिरता है ,और वही आस पास पे ही धीरे धीरे ठंडा होता है ,इस तरह जो ठोस पदार्थ तयार होता है वही "आग्नेय चट्टान" कहलाता है ।
ये शैल पृथ्वी पर सबसे पहले प्रकट हुआ और बाकि सभी चट्टाने इसी का ही कोई ना कोई रूप है इसलिए इन्हें प्राथमिक सेल (Primary Rocks) भी कहते हैं और पृथ्वी का 90% भाग इन्ही शैलों से बना है कुछ समुद्र के भीतर है तो कुछ स्थलमंडल पर हैं ।
आग्नेय चट्टानों में परते नहीं होती और ये काफी कठोर होती हैं, लेकिन फिर भी इन में जोड़ (Joints) होते हैं परंतु इनमें किसी भी प्रकार का जीवाश्म नहीं होता इसके साथ-साथ यह शैल रवेदार(Crystalline) होते हैं इसके मुख्य उदाहरण Felsite, Dolorite, Gabarro, Obsidian, Basalt और Granite है।
आग्नेय शैल की भी दो-दो उपप्रकार हैं ।
1. Intrusive or Plutonic Rocks (अन्त्र्वेधि चट्टानें)= कभी-कभी मैग्मा(Magma) बाहर आते समय नीचे गुफाओं और कंदराओं में फंस जाता है और वहां पर ही ठंडा होते रहता है यही इंट्रूसिव रॉक्स होते हैं यह शैल धीरे-धीरे ठंडे होते हैं और ज्यादा रवेदार होते हैं।
इसका मुख्य उदाहरण Granite है और यह Silica से बना होता है।
2. Extrusive Rocks (निष्कासित चट्टानें)= अब जो मैग्मा पृथ्वी से बाहर पहुंचता है तो Intrusive rocks की अपेक्षा ज्यादा जल्दी ठंडा होकर शैल का रूप धारण कर लेते है यही होते हैं Extrusive Rocks। इसमें छोटे-छोटे रवे होते हैं
इसका मुख्य उदाहरण Basalt हैं जो मुख्य तौर पर Iron से बना होता है जिस क्षेत्र में इस तरह के शैल ज्यादा होंगे वहां मिट्टी काली होगी।
2. Sedimentary rocks
or Stratified Rocks or Aqueous Rocks (अवसादी चट्टानें)= जब आग्नेय शैल बाहरी दबाव
अपरदन क्रिया (Weathering) से टूटकर और बिखर कर बह जाते हैं, और जब बारिश आती है तब
नदियों द्वारा मिट्टी में बहकर छोटे-छोटे कंकर, और कण समुंदर और महासागरों
के तल पर जमा हो जाते हैं समय के साथ और हवा-पानी के दबाव से
इनके ऊपर कई परतें चढ़ती जाती हैं और यही अवसादी शैल कहलाती है मिट्टी भी इसका ही
एक रूप है स्थलमंडल का 75 प्रतिशत भाग अवसादी शैल ही है।
इस तरह की चट्टानें
परतदार होती हैं परंतु इनमें किसी में रवे (Crystalline) नहीं होते, हर तरह के जीवाश्म इन
चट्टानों से ही मिलते हैं तेल, कोयला और प्राकृतिक गैस भी इसी चट्टानों में से निकाले जाते
हैं।
अग्नेह चट्टानें जब टूटती बिखरती है तो दोवारा दबाब के कारण फिर से मिश्रित हो जाती है और इसमें कुछ और चीज़े भी मिल जाती जैसे चुना ,मिटटी, जीवाश्म, कंकर ,इतिअदि और यही कहला ती है अवसादी चट्टानें ।
अवसादी चट्टानों के मुख्य दो प्रकार होते है।
1. Clastic Sedimentary rocks or Organic Sedimentary rocks (जैविक अवसादी चट्टानों)= इसके भी मुख्य तीन उपप्रकार है ,
Argillauous Sedimentary rocks (जलज अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें अक्सर झीलों, समन्दरो ,और जलधारयो के आसपास वाले क्षेत्रों में देखने को मिलते है ,इसके निर्माण में पानी का होना अतिअव्य्स्यक होता है ।
उदहारण = Conglomerate, Shale (शाल), Clay (चिकनी मिटटी )
Aeolian Sedimentary rocks (वायुनिर्मित अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें अक्सर रेगिस्थानो, और मरुस्थलो के आसपास वाले क्षेत्रों में देखने को मिलते है ,इसके निर्माण में हवा का होना अतिअव्य्स्यक होता है ।
उदहारण = Loess
Gacial Sedimentary rocks (हिमनंदीय अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें अक्सर हिमखंडो, और हिमनद (Glacior) के आसपास वाले क्षेत्रों में देखने को मिलते है ।
उदहारण = Till
2. Non-Clastic Sedimentary rocks or InOrganic Sedimentary rocks (अकार्बनिक अवसादी चट्टानों)= इसके भी दो उपप्रकार है,।
Fauna Sedimentary rocks (जीव जन्तुओ द्वारा निर्मित अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें के निर्माण में जिन्दा जीवो का योगदान होता है ।
उदहारण = Limestone (चुना पत्थर ), Chalk( मिटटी )
Flora Sedimentary rocks (पेड़-पोधो द्वारा निर्मित अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें के निर्माण में जिन्दा जीवो का योगदान होता है ।
उदहारण = Coal (कोयला) ।
Chemically Sedimentary rocks (रासयनिक तत्वों द्वारा निर्मित अवसादी चट्टानें)= इस तरह की चट्टानें के निर्माण में वाष्पीकरण का योगदान होता है जब पानी में गुलनशील रासायनिक तत्व ,पानी के वाश्पिकरन के बाद बच जाते है उन बचे हुए तत्वों से ही इस तरह के शेलो का निर्माण होता है । उदहारण = Chert, Dolomite, Rock Salt और Gypsum इतिअदि ।
3. Metamorphic Rocks (रूपांतरित शैल या
कायांतरित शैल)= यहाँ ''Meta'' का मतलब होता है ''बाद में'' और ''Morphic'' का मतलब है ''रूप'' इस तरह यह वे चट्टानें हुए जिनका अब रूप बदल चूका है । आग्नेय चट्टाने और अवसादी चट्टानें कभी-कभी कुछ ऐसे स्थानों पर पाए
जाते हैं या कुछ ऐसी स्थिति में होते हैं यहां उन पर काफी दबाव (Pressure) ऊपर से, और ताप नीचे से, बनता रहता है इन दोनों
कारणों से इन शेलो का रूपांतरण हो जाता है और कभी-कभी रसायनिक एजेंट द्वारा भी यह
शैल रूपांतरित हो जाती हैं इस क्रिया के बाद जो शैल बनते हैं उसे ही रूपांतरित शैल
कहते हैं। रूपांतरित शैल बनने के लिए तापमान 200℃ से ज्यादा और दाब लघभग 3 किलोबार से ज्यादा होना चाहिए ।
रूपांतरित चट्टानें
स्थलमंडल का 12% है, यह शैल सबसे ज्यादा कठोर
होती हैं और इनमें किसी भी प्रकार के जीवाश्म नहीं मिलते।
उदहरण
Limestone (Sedimentary rocks) → Marble (Metamorphic Rocks)
Coal (Sedimentary rocks) → Quartz (Metamorphic Rocks)
Sandstone (Sedimentary rocks) → Graphite/Diamond (Metamorphic Rocks)
Graphite (Sedimentary rocks) → Gnesis (Metamorphic Rocks)
Basalt (Igneous Rock) → Schist (Metamorphic Rocks)
Shale (Sedimentary rocks) → Slate (Metamorphic Rocks)
रूपांतरित चट्टानों के
मुख्य दो प्रकार होते हैं।
1. Contact or thermal रूपांतरित चट्टानों= इन चट्टानों में तापमान की मुख्य भूमिका होती है ,जब किसी भी प्राथमिक चट्टान (जैसे Sedimentary/Igneous Rocks) को अत्यधिक तापमान और कम दाब प्राप्त होता रहता है तब उष्ण रूपांतरित चट्टानों (thermal Metamorphic Rocks) का निर्माण होता है इन शैलो के बनने का दायरा लघभग एक से दस किलोमेतेर्स होता है और इन में दरारे न के बराबर होती है और न ही यह शैल परतदार (Non-Foliated) होते है । इन शैलो के बनने में तापमान मुख्य कारक होता है ।
उदहारण = Marble, Quartzite
2. Dynamic or Regional रूपांतरित चट्टानों = इस तरह की चट्टानों का निर्माण तब होता है जब किसी जगह पे विशाल पयमाने पर पृथ्वी के सतेह पे उथल-पुथल होती है जैसे किसी पहाड़ का बनना या टूटना, उस समय बहुत ज्यादा दाब पड़ने से प्राथमिक शैलो (जैसे Sedimentary/Igneous Rocks) का रूपांतरण Regional रूपांतरित चट्टानों में हो जाता है । इन में दरारे होती है और यह शैल परतदार (Foliated) होते है । इन शैलो के बनने में दाब मुख्य कारक होता है ।
उदहारण = Gneiss, Schist
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे share जरूर करे धन्यबाद ।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे share जरूर करे धन्यबाद ।
1 टिप्पणियाँ
King of Slot Casino: Slot machines | shootercasino
जवाब देंहटाएंKing of Slot 메리트 카지노 고객센터 Casino is a brand new online casino that offers a luckyclub unique 제왕카지노 사고 gaming experience 우리카지노 to the masses. Join the crew and enjoy a full luckyclub game
कोई सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट करे